गुरुग्राम: बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इसकी बानगी साइबर सिटी में देखने को मिली. वजीरपुर गांव में दिनदहाड़े एक युवक की बुधवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, मामला आपसी रंजिश का है.
गुरुग्राम: आपसी रंजिश में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - gurugram police
वजीरपुर गांव में बुधवार को एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.
कॉन्सेप्ट इमेज
परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का लगाया आरोप
परिजनों ने गांव के रहने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि वो पहले भी कई बार जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर मारपीट कर चुका है. वहीं परिजन सेक्टर 10 थाने में पहुंचकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.