हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: कोरोना प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी - रैपिड एंटीजन टेस्ट गुरुग्राम

गुरुग्राम प्रशासन ने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी कर दिया है. इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं.

Standard operating procedure released for Corona affected areas in gurugram
Standard operating procedure released for Corona affected areas in gurugram

By

Published : Jun 30, 2020, 9:59 PM IST

गुरुग्राम: शहर के जिन क्षेत्रों में कोरोना के ज्यादा मामले पाए गए हैं. वहां के लिए प्रशासन ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर दिए हैं. इनकी पालना सुनिश्चित करने के लिए 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं.

जहां ज्यादा कोरोना के मामले है वहां एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर बैरिकेडिंग लगा कर अनावश्यक मूवमेंट बंद किया जाएगा. इस क्षेत्र में जरूरी व मूलभूत सुविधाओं के अलावा एमरजेंसी सेवाओं के तहत मूवमेंट की स्वीकृति दी गई है. कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में एंट्री व एग्जिट प्वाइंट से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग से जांच करने के साथ-साथ इस क्षेत्र में सिंप्टोमेटिक मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस क्षेत्र से बाहर जाने वाले सिंप्टोमेटिक मरीजों की रैपिड टेस्टिंग किट से जांच करवाने की सलाह दी गई है.

कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग से जांच करते हुए डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा, आईसीएमआर की गाइडलाइन्स अनुसार लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट तथा आरटीपीसीआर से जांच की जाएगी.

ये हैं वो 8 वार्ड

कोरोना के ज्यादा केस शहर के 8 वार्डों में स्थित हैं. इन क्षेत्रों में वार्ड नंबर चार के डूंडाहेड़ा, जिसमें विशेष रूप से पुलिस स्टेशन रोड, अग्रवाल स्वीट्स गली, डूंडाहेड़ा कम्युनिटी सेंटर वाली गली तथा विशाल मेगा मार्ट वाली गली शामिल हैं.इसी प्रकार वार्ड नंबर 16 के अर्जुन नगर, ज्योति पार्क तथा मदन पुरी और वार्ड नंबर 17 के रतन गार्डन व शिवपुरी, वार्ड नंबर 20 के शिवाजी नगर व शांति नगर, वार्ड नंबर 21 के बलदेव नगर, फिरोज गांधी कॉलोनी व रवि नगर शामिल हैं. वार्ड नंबर 22 के हीरा नगर, गांधीनगर व शिवाजी पार्क, वार्ड नंबर 23 के हरिनगर व शक्ति पार्क तथा वार्ड नंबर 35 का नाथूपुर आबादी क्षेत्र शामिल हैं, जहां कोरोना के ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं.

4 टीमें अन्य क्षेत्रों के लिए

इनके अलावा अन्य क्षेत्रों के लिए भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार टीमें और लगाई जा रही है जो भी 30 जून से ही एंटीजन टेस्टिंग का कार्य करेंगी. ये चार टीमें शहर के 66 अन्य स्थानों पर बारी बारी से प्रतिदिन कैंप लगाकर एंटीजन टेस्टिंग का कार्य करेंगी. इस प्रकार, गुरुग्राम शहर में 11 टीमें टेस्टिंग के लिए लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम के इन 8 वार्डों में 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' से कोरोना टेस्टिंग होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details