गुरुग्राम: शहर के जिन क्षेत्रों में कोरोना के ज्यादा मामले पाए गए हैं. वहां के लिए प्रशासन ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर दिए हैं. इनकी पालना सुनिश्चित करने के लिए 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं.
जहां ज्यादा कोरोना के मामले है वहां एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर बैरिकेडिंग लगा कर अनावश्यक मूवमेंट बंद किया जाएगा. इस क्षेत्र में जरूरी व मूलभूत सुविधाओं के अलावा एमरजेंसी सेवाओं के तहत मूवमेंट की स्वीकृति दी गई है. कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में एंट्री व एग्जिट प्वाइंट से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग से जांच करने के साथ-साथ इस क्षेत्र में सिंप्टोमेटिक मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस क्षेत्र से बाहर जाने वाले सिंप्टोमेटिक मरीजों की रैपिड टेस्टिंग किट से जांच करवाने की सलाह दी गई है.
कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग से जांच करते हुए डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा, आईसीएमआर की गाइडलाइन्स अनुसार लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट तथा आरटीपीसीआर से जांच की जाएगी.