गुरुग्राम: सोहना एसडीएम ने अनाज मंडी का दौरा कर मंडी का जायजा लिया. एसडीएम ने फसल बिक्री के लिए किसानों को दिए जाने वाले गेट पास और टोकन की व्यवस्था को देखते हुए मार्किट कमेटी और बाजरे की सरकारी खरीद करने वाली सरकारी एजेंसी, हरियाणा वेयर हाऊस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने मंडी में बाजरे की नमी को भी चेक किया.
बताया जा रहा है कि किसानों के लिए अनाज मंडी में बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही पेयजल, शौचालय के लिए कोई व्यवस्था की गई है. साथ ही अनाज मंडी में अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ियों को भी नहीं हटाया गया है. एसडीएम के निरीक्षण के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे सरकार और उच्च अधिकारियों के दबाब में एसडीएम महोदया ने सिर्फ खानापूर्ति की हो.