गुरुग्राम: साइबर सिटी के माकडोला गांव के रहने वाले सतीश ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. किसान सतीश को मचान पर खेती करने का सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड मिला. 17 जनवरी को चौथे कृषि समिट के समापन के दौरान महामहिम ने सतीश को कृषि रत्न से सम्मानित किया और उनकी बागवानी की तारीफ की.
हरियाणा के किसान सतीश को मिला कृषि रत्न का सम्मान, मचान विधि से खेती करने में सबसे आगे - honor
माकडोला गांव के रहने वाले किसान सतीश ने मचान विधि से खेती करके सबको हैरान कर दिया और उन्हें कृषि रत्न का सम्मान मिला, साथ ही आज किसान क्लब के चेयरमैन ने सतीश की सराहना करते हुए उन्हें पगड़ी बांधी.
किसान क्लब के चेयरमैन ने किया सम्मानित
युवा किसान सतीश को मिले पुरस्कार से प्रदेश में खुशी की लहर हैं. जिसके लिए किसान की हर कोई सराहना कर रहा है. इसी कड़ी में किसान क्लब के चेयरमैन ने किसान सतीश को शॉल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और अपनी खुशी जाहिर की.
मचान विधि से खेती करने में सर्वश्रेष्ठ
हालांकि हरियाणा में बहुत से लोग खेती करते हैं मगर खेती करने का सही तरीका क्या है ये बहुत कम लोगों को पता है. उनमे से एक हैं सतीश जिन्होंने मचान विधि से खेती करने का फैसला लिया और उन्हें मुनाफा भी हुआ.