गुरुग्राम: देश में फैले कोरोना संक्रमण से हमारे कोरोना वॉरियर्स भी पीड़ित हैं. ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स को संक्रमित मरीजों की जद में कम से कम आना पड़े. इसके लिए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. गुरुग्राम के सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रोबोट की तैनाती की गई है.
हरियाणा में पहली बार रोबोट की मदद
सेक्टर-10 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को दवा देने से लेकर खाना पहुंचाने तक का काम अब रोबोट करेंगे. हरियाणा में पहली बार इन रोबोट को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए गुरुग्राम में लगाया जाएगा.
ये रोबोट मरीजों के इलाज के दौरान एक सहयोगी के तौर पर डॉक्टर्स का हाथ बंटाएगा. दी हाईटेक रोबोटिक्स कंपनी की तरफ से गुरुग्राम जिला प्रशासन को यह रोबोट निशुल्क उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही गुरुग्राम का नागरिक हॉस्पिटल प्रदेश का पहला ऐसा नागरिक हॉस्पिटल बन गया है जहां रोबोट सहायक की भूमिका निभाएगा.
एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे चलेगा रोबोट