हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में अब कोरोना संक्रमित मरीजों तक दवा और खाना पहुंचाएगा रोबोट

कोरोना के खतरे से स्वास्थ्य कर्मियों को थोड़ी राहत देते हुए अब गुरुग्राम के अस्पताल में एक रोबोट की मदद ली जा रही है. ये रोबोट कोरोना के मरीजों तक दवाई और खाना लेकर जाएगा.

gurugram robot
gurugram robot

By

Published : Apr 24, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Apr 24, 2020, 3:12 PM IST

गुरुग्राम: देश में फैले कोरोना संक्रमण से हमारे कोरोना वॉरियर्स भी पीड़ित हैं. ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स को संक्रमित मरीजों की जद में कम से कम आना पड़े. इसके लिए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. गुरुग्राम के सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रोबोट की तैनाती की गई है.

हरियाणा में पहली बार रोबोट की मदद

सेक्टर-10 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को दवा देने से लेकर खाना पहुंचाने तक का काम अब रोबोट करेंगे. हरियाणा में पहली बार इन रोबोट को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए गुरुग्राम में लगाया जाएगा.

गुरुग्राम में अब कोरोना संक्रमित मरीजों तक दवा और खाना पहुंचाएगा रोबोट

ये रोबोट मरीजों के इलाज के दौरान एक सहयोगी के तौर पर डॉक्टर्स का हाथ बंटाएगा. दी हाईटेक रोबोटिक्स कंपनी की तरफ से गुरुग्राम जिला प्रशासन को यह रोबोट निशुल्क उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही गुरुग्राम का नागरिक हॉस्पिटल प्रदेश का पहला ऐसा नागरिक हॉस्पिटल बन गया है जहां रोबोट सहायक की भूमिका निभाएगा.

एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे चलेगा रोबोट

ये रोबोट एक बार चार्ज होने पर लगातार 10 घंटे तक काम कर सकता है. अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने को अब यह रोबोट कम कर देगा. यह रोबोट एक साथ कई काम कर सकता है. अगर एक बार में 5 से अधिक कमांड इसे दे दी जाए. तब भी यह एक बार में ही काम कर लेगा.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में अब 24 इलाके कंटेनमेंट जॉन घोषित

लेजर गाइडेंस तकनीक का इस्तेमाल

सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल में मौजूद इस रोबोट को लेजर गाइडेंस तकनीक के आधार पर विकसित किया गया है. जिस भी जगह इस रोबोट को इंस्टॉल करना होगा. वहां का नक्शा इसके प्रोग्राम में सेट कर दिया जाएगा.

उसके बाद जरूरत के अनुसार कमांड देकर उसका उपयोग कर सकते हैं. रोबोट में नक्शे के साथ बिस्तर नंबर डालने पर यह कमांड मिलते ही उस बिस्तर पर भर्ती मरीज तक पहुंच जाएगा. अगर इस दौरान रोबोट में कोई तकनीकी खराबी आती है तो उसमें लगा एक सायरन बज उठेगा.

Last Updated : Apr 24, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details