हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़क धंसने से लोगों को सता रहा हादसों का डर - Rain in Gurugram

गुरुग्राम में बारिश के चलते सड़क धंस गई. सड़क धंसने से यातायात प्रभावित (road accident in gurugram) हुआ. वहीं स्थानीय लोगों ने अपना डर जाहिर करते हुए कहा कि सड़क धंसने से सड़क हादसों का डर और भी ज्यादा गहरा गया है. लेकिन प्रशासनिक अमले इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

road collapse in gurugram
गुरुग्राम में सड़क धंसी

By

Published : Sep 26, 2022, 10:31 AM IST

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में हुई तीन दिन की बारिश (Rain in Gurugram) ने नगर निगम और जीएमडीए की पोल खोल दी है. शहर में अलग-अलग स्थानों पर सड़क धंसने लगी (road collapse in gurugram) है. सड़कों की जर्जर हालत होने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. सड़कों में गड्ढे होने से शहरवासियों में हादसे होने का डर भी सता रहा है. यही कारण है कि ट्रैफिक जाम की समस्या भी शहर में बढ़ गई है. वहीं बात करें गुरुग्राम के पटौदी शहर की, तो रविवार सुबह पटौदी चौक के पास सड़क धंस गई. सड़क में हुए गड्ढे से एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी फंस गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

इस घटना के कारण रोड पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और ट्रैफिक रूट को डायवर्ट (Traffic affected in Gurugram) किया. इसके अलावा इफ्को चौक पर भी सड़क धंसने से गहरा गड्डा हो (road accident in gurugram) गया. हादसा न हो इसके लिए पुलिस ने यहां बेरिकेडिंग लगा दी.

गुरुग्राम में सड़क धंसी

तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से मिट्टी धंसने से सड़क में गड्ढा हो गया है. यह कोई पहली बार नहीं है कि जब बारिश के दौरान सड़क धंसी हो. इससे पहले भी इफ्को चौक पर सड़क धंसने से गहरा गड्ढा हो गया था जिसे जीएमडीए ने रिपेयर कराया था. इसके अलावा बारिश के पानी के कारण कादीपुर रोड, बसई रोड, दिल्ली जयपुर हाईवे, एसपीआर रोड समेत कई सेक्टरों की रोड की हालत जर्जर हो गई है जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही (gurugram road collapse) है.

नगर निगम और जीएमडीए द्वारा बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता का हाल एक बारिश ने ही बयां कर दिया है. हर बार इन सड़कों की मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन इनमें लगाई जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जांच तक नहीं की जाती है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-Heavy Rain in Hisar: बारिश से हिसार की सड़कें बनी तालाब, जगह-जगह डूबी गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details