गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में हुई तीन दिन की बारिश (Rain in Gurugram) ने नगर निगम और जीएमडीए की पोल खोल दी है. शहर में अलग-अलग स्थानों पर सड़क धंसने लगी (road collapse in gurugram) है. सड़कों की जर्जर हालत होने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. सड़कों में गड्ढे होने से शहरवासियों में हादसे होने का डर भी सता रहा है. यही कारण है कि ट्रैफिक जाम की समस्या भी शहर में बढ़ गई है. वहीं बात करें गुरुग्राम के पटौदी शहर की, तो रविवार सुबह पटौदी चौक के पास सड़क धंस गई. सड़क में हुए गड्ढे से एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी फंस गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
इस घटना के कारण रोड पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और ट्रैफिक रूट को डायवर्ट (Traffic affected in Gurugram) किया. इसके अलावा इफ्को चौक पर भी सड़क धंसने से गहरा गड्डा हो (road accident in gurugram) गया. हादसा न हो इसके लिए पुलिस ने यहां बेरिकेडिंग लगा दी.