हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: दिवाली पर सोहना के बाजारों में मंदी की मार, दुकानदार बोले, '60 फीसदी ग्राहक कम'

एक तरफ देश दीपावली का त्यौहार मना रहा है. दूसरी तरफ सोहना के व्यापारी मंदी से परेशान है. दुकानदारों का कहना है कि पिछली बार से 60 फीसदी ग्राहक कम हैं.

recession in sohna market in diwali

By

Published : Oct 27, 2019, 9:25 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में व्यापारी दीपावली के पर्व को लेकर अच्छा खासा मुनाफा कमाने का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन मंदी की मार ने सोहना के बाजार को अपनी चपेट में ले लिया है. दिवाली के दिन रोशनी से नहाए बाजरों में इस बार मंदी देखने को मिल रही है. खरीददार दुकानों ने गायब हैं.

दुकानों से ग्राहक नदारद

सोहना बाजार में भीड़ ना के बराबर है. खील बतासे बेचने वाले से लेकर बिजली की सजावटी लड़ी बेचने वाले दुकानदार मंदी की मार झेल रहे हैं. बता दें कि दीपावली के लिए स्पेशल बनाये जाने वाले खील, खिलौना, बतासे आदि की दुकान पर भी मंडी की मार देखने को मिली रही है. इन दुकानों पर भी ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं.

सोहना बाजार में दुकानदार मंदी की मार से परेशान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत ने शपथ के लेने के बाद मनसा देवी के दर्शन किए

पिछली दीपावली से 60 फीसदी ग्राहक कम- दुकानदार

मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में खरीददार पिछले साल की अपेक्षा 60 प्रतिशत काम कम हैं. बिजली का समान बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि पिछली साल की अपेक्षा अबकी बार बिजली की दुकानों पर आधा काम है.

बिजली का सामान बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि अबकी बार लोग सजावटी बिजली की रंग बिरंगी लड़ियों के साथ बल्ब आदि भी नहीं खरीद रहे हैं, लेकिन खरीददरी नहीं करने का कारण समझ नहीं आ रहा लोग सिर्फ इतना कहते है कि रुपये नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- मनोहर लाल दूसरी बार बने हरियाणा के सीएम, दुष्यंत ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details