गुरुग्राम: सोहना में व्यापारी दीपावली के पर्व को लेकर अच्छा खासा मुनाफा कमाने का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन मंदी की मार ने सोहना के बाजार को अपनी चपेट में ले लिया है. दिवाली के दिन रोशनी से नहाए बाजरों में इस बार मंदी देखने को मिल रही है. खरीददार दुकानों ने गायब हैं.
दुकानों से ग्राहक नदारद
सोहना बाजार में भीड़ ना के बराबर है. खील बतासे बेचने वाले से लेकर बिजली की सजावटी लड़ी बेचने वाले दुकानदार मंदी की मार झेल रहे हैं. बता दें कि दीपावली के लिए स्पेशल बनाये जाने वाले खील, खिलौना, बतासे आदि की दुकान पर भी मंडी की मार देखने को मिली रही है. इन दुकानों पर भी ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत ने शपथ के लेने के बाद मनसा देवी के दर्शन किए