'बाप का, भाई का, चाचा का' सबकी हार का बदला लिया राव ने ! - राव बीरेंद्र सिंह
गुरुग्राम में राव इंद्रजीत और कैप्टन अजय यादव के परिवार की सियासी लड़ाई किसी से छुपी नहीं है. कैप्टन के पिता ने राव के पिता और चाचा को शिकस्त दी हुई है तो कैप्टन ने इंद्रजीत के भाई को हराया था. अब कहा जा सकता है कि आखिर राव इंद्रजीत ने कैप्टन को हराकर इन सबकी हार का बदला ले लिया.
rao inderjit singh
गुरुग्राम: हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट भले ही 2008 में अस्तित्व में आई हो लेकिन इस सीट का इतिहास बहुत पुराना है. गुरुग्राम क्षेत्र में दो परिवारों का दबदबा रहा है- राव इंद्रजीत सिंह और कैप्टन अजय यादव का परिवार. अजय यादव राव अभय सिंह के पुत्र हैं और राव इंद्रजीत सिंह पूर्व सीएम राव बीरेंद्र के पुत्र हैं.
Last Updated : May 24, 2019, 2:54 PM IST