हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सरहद पर तनावपूर्ण माहौल के बीच साइबर सिटी में हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर - gurgaon

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए साइबर सिटी में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. कई संवेदनशील इलाकों पर पुलिस बल अपनी पैनी नजर बनाए हुए है और बाकि इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Mar 1, 2019, 8:10 AM IST

गुरुग्राम :देश की सरहद पर तनावपूर्ण माहौल के बाद साइबर सिटी में सभी उच्च अधिकारियों को अपने-अपने इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने को निर्देश दिए गए है.

संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर

पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सभी मुख्य चौराहों, बाजारों, होटलों से लेकर सभी मॉल के नजदीक पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है. वाहनों की जांच की जा रही है. यही नहीं सभी मुख्य इलाकों में पीसीआर की सक्रियता बढ़ा दी गई है. गुरूग्राम की स्मार्ट पुलिस ने भी आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.

साइबर सिटी में हाईअलर्ट

कोई खतरे की बात नहीं
वहीं एसीपी शमशेर सिंह का कहना है कि है कि यहां कोई खतरे की बात नहीं है. बल्कि सुरक्षा को मजबूत करने की कोशिश है. दिल्ली से सटा होने की वजह से गुरुग्राम भी अहम बन जाता है. जिसमें सुरक्षा के साथ-साथ एतिहात भी बहुत जरुरी हो जाती है.

शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details