गुरुग्राम:कोरोना के मरीज प्लाज्मा थैरेपी के जरिए भी तेज़ी से ठीक हो रहे हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग कोरोना से ठीक हो रहे लोगों से प्लाज्मा डोनेट करनी की अपील कर रहा है. इसी कड़ी में साइबर सिटी गुरुग्राम में 1234 लोग प्लाजा डोनेट करने को आगे आए हैं. जिनमें से 679 व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट करने के पात्र पाए गए हैं. इन व्यक्तियों के प्लाज्मा से 1292 यूनिट प्लाज्मा दूसरे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दिया है.
गुरुग्राम उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जिला प्रशासन और रोटरी ब्लड बैंक की ओर से मेडल, प्रशंसा पत्र के साथ वाॅरियर शील्ड देते हुए सम्मानित किया जा रहा है.
गुरुग्राम में अब प्लाज्मा डोनेट कर रहे लोग इस काम में कैनविन फाउंडेशन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्लाज्मा डोनेशन को लेकर लोगों में पहले की अपेक्षा जागरूकता बढ़ी है और अब लोग एक से अधिक बार अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आ रहे हैं.
गुरुग्राम में 679 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया डॉ. यश गर्ग ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक द्वारा प्लाज्मा लेने से पहले व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और सभी रिपोर्ट सही आने के बाद ही उसका प्लाज्मा लिया जाता है. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिले में अब तक 679 व्यक्ति अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए पूरी तरह स्वस्थ पाए गए. इन 679 व्यक्तियों से 1292 यूनिट प्लाज्मा रोटरी ब्लड बैंक को प्राप्त हुआ है. जिसके बाद ब्लड बैंक द्वारा यह प्लाज्मा दूसरे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थैरेपी अहम, डॉक्टर से जानिए वैक्सीन लगवाने के कितने दिनों बाद करें प्लाज्मा डोनेट