गुरुग्राम: पटौदी नगर पालिका (Pataudi Municipality) के चेयरमैन और शराब कारोबारी चंद्रभान सहगल को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है. चेयरमैन की शिकायत पर पटौदी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल 2 महीने पहले भी कनाडा के गैंगस्टर के नाम पर फोन कर शराब कारोबार में 50 फीसदी हिस्सेदारी मांगने की बात कही गई थी.
जब चेयरमैन ने कोई हिस्सेदारी देने से इनकार कर दिया तो 2 बाइक सवार बदमाशों ने उनके घर के सामने हवाई फायरिंग भी की थी. जिसके आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन अब ठीक 2 महीने बाद इंटरनेशनल नंबर से शराब कारोबारी को एक बार फिर फोन आया है. फोन करने वाले ने खुद को गोल्डी बरार के नाम पर फोन करके तैयार रहने की बात कही है.
धमकी मिलने के बाद बाद चेयरमैन ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. पुलिस का दावा है कि चेयरमैन को पर्याप्त सुरक्षा दे दी गई है. हालांकि फोन करने वाला गोल्डी बरार गैंग का है या कोई और बदमाश है, इसका खुलासा आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही हो पाएगा. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस का दावा है कि जल्द ही धमकी देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हाल में गोल्डी बरार का नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामने आया था.
पंजाब के मानसा में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई जिसमें गोल्डी बरार के नाम से इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी. कहा जा रहा है कि गोल्डी बरार कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी है और इस समय कनाडा में छुपा है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नाम सामने आने के बाद उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी की गई थी.
ये भी पढ़ें-गोल्डी बराड़ ने ली सिंगर मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी, कौन है ये मोस्ट वांटेड गैंगस्टर