गुरुग्राम: पाकिस्तान की नापाक हरकत से जहां पूरा देश शर्मिंदा है, तो वहीं लोगों में आक्रोश है. सेक्टर-14 के राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए पैदल मार्च क्या निकाला कॉलेज प्रबंधन ने इनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी और कॉलेज की यूनियन प्रेसिडेंट के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया. जिसके बाद छात्राओं में आक्रोश है.
शहीदों के लिए पैदल मार्च निकालना छात्रा को पड़ा भारी, कॉलेज प्रबंधन ने जारी किया नोटिस
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए पैदल मार्च निकालना सेक्टर-14, राजकीय महाविघालय की एक छात्रा को भारी पड़ गया और कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा को नोटिस जारी कर दिया
पैदल मार्च निकालना छात्रा पर पड़ा भारी
कॉलेज प्रबंधन पर सवाल
हालांकि छात्राओं के आक्रोश को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने नोटिस वापस ले लिया. लेकिन छात्रा का कहना है आखिर किस वजह से नोटिस जारी किया गया. क्या मैने कोई गलती की, या फिर कॉलेज का कोई नियम तोड़ा.