गुरुग्राम: जिले में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए गुरूग्राम के मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने जिले में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी सुपरवाइजर अधिकारी के तौर पर लगाई है. गुरूग्राम मैट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन बस लिमिटेड की सीईओ सोनल गोयल की ड्यूटी एम्बुलेंस के प्रबंधन और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन और इसके सुपरविजन के लिए लगाई गई है.
उन्होंने बताया कि इस कार्य में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलबीर सिंह ढाका उनका सहयोग करेंगे. वहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जितेन्द्र यादव जिला प्रशासन द्वारा अधिगृहित किए गए निजी अस्पतालों में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. उनका सहयोग करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एचएसवीपी-2 के एस्टेट ऑफिसर विवेक कालिया और एचएसवीपी-1 के एस्टेट अधिकारी भारत भूषण गोगिया की ड्यूटी लगाई गई है.
इसी प्रकार, मंडलायुक्त कार्यालय में ओएसडी अंजू चैधरी को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में की जा रही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की मॉनिटरिंग, रैपिड रिस्पॉन्स टीम की सहायता, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग डेटा को एकत्रित करने और हाई रिस्क कॉन्टैक्ट्स की सैंपलिंग संबंधी कार्य का सुपरविजन करने की जिम्मेदारी दी गई है. इस कार्य में उनका सहयोग हरियाणा राज्य परिवहन गुरूग्राम डिपो की महाप्रबंधक अनु श्योकंद करेंगी.