गुरुग्राम: डेढ़ साल में अब तक गुरुग्राम के साइबर थाने में 10 हज़ार से ज्यादा ऑनलाइन ठगी की शिकायत आ चुकी हैं. प्रदेश का पहला साइबर थाना गुरुग्राम में मार्च 2018 में खोला गया था ताकि लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी को रोका जाए लेकिन गुरुग्राम के थाने में 50 के करीब कर्मचारियों के बाद भी शिकायतों के अंबार लगा है.
हर रोज गुरुग्राम में 30 से ज्यादा लोगों को साइबर ठग अपना शिकार बना रहे हैं. गुरुग्राम साइबर थानों में साल 2018 में 4620 शिकायतें आई तो साल 2019 में 8912 जबकि 2020 में अब तक 312 लोगों के साथ ठगी हो चुकी है. शिकायतों की बात करें तो अब तक 13844 शिकायतें मिल चुकी है जिसमें से पुलिस ने 12 हज़ार से ज्यादा शिकायतों का निपटारा कर दिया है तो वहीं 2 करोड़ से ज्यादा रुपए की ठगी अब तक ऑनलाइन लुटेरे कर चुके हैं.
साइबर सिटी बनी साइबर क्राइम सिटी, हर रोज 30 लोग बन रहे हैं शिकार. ये भी पढ़िए: वाहनों की रफ्तार थामने के लिए चंडीगढ़ पुलिस का प्लान, सड़कों पर लगाए गए स्पीड रडार डिस्प्ले
साइबर थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर अब तक 12 लाख रुपये की रिकवरी करने में कामयाब रही है. पुलिस को फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाने, सेक्सुअल हरासमेंट समेत साल 2019 में कुल 8912 से अधिक शिकायतें पूरे साल के दौरान मिली.
साइबर क्राइम थाने से मिले आंकड़ों की मानें तो शहर में सबसे अधिक मामले ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, लॉटरी लगाने, जॉब दिलाने के नाम पर सामने आए. वही इंटरनेट के जरिए खाते से ठगी के करीब 500 मामले पुलिस को मिले हैं. फर्जी वेबसाइट बनाने के 138, वेबसाइट हैक के करीब 50, डाटा चुराने के 80, पोर्न वीडियो भेजने या फोटो से छेड़छाड़ कर अपलोड करने के करीब 100 से अधिक शिकायतें पुलिस को मिली है.
इन मामलों को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने आम लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील भी की है. पुलिस ने लोगों से कहा कि किसी के साथ भी अपना पासवर्ड और ओटीपी शेयर ना करें और सावधानी के साथ ऑनलाइन लेनदेन करें. लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने करीब 20 वर्कशॉप साइबर क्राइम थाना की टीम ने अलग-अलग कंपनियों व अन्य जरूरी जगह पर जाकर भी की है.
ये भी पढ़िए: कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी