गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेदिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देश के अलग-अलग राज्यों से सीधा लोगों और अपने कार्यकर्ताओं से संवाद किया.
गुरुग्राममें प्रकाश वाटिका में 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर सहित कई कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेताओं ने शिरकत की.
गुरुग्राम में हुआ 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम, सीएम खट्टर ने की शिरकत - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देश के अलग-अलग राज्यों से सीधा लोगों और अपने कार्यकर्ताओं से संवाद किया.
सीएम खट्टर
कांग्रेस की रथ परिवर्तन यात्रा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये जरूरी था कि ये सभी कांग्रेसी नेता साथ एक मंच पर आए तभी तो चुनाव में मजा आएगा और तभी विपक्ष में बैठ पाएंगे.
भाजपा दावा कर रही है कि चौकीदार कैंपेन में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हो गए हैं. बता दें कि जहां 2014 में चाय वाला कैंपेन चलाया गया तो वहीं 2019 में मैं भी चौकीदार कैंपेन चलाया जा रहा है.