गुरुग्राम:बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि भाजपा हरियाणा में जल्द ही संगठनात्मक चुनाव करवाने जा रही है. चुनाव 15 दिसंबर से शुरू होंगे, जो 30 जनवरी तक चलेंगे. 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक बूथ इकाइयों पर बूथ अध्यक्ष का चुनाव होगा.
15 से 25 जनवरी तक जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष चुने जाएंगे. इसके बाद उनकी प्रदेशभर की सूची बनाई जाएगी. यह सूची 25 से 30 दिसंबर तक प्रदेशभर से रजिस्टर बनाए जाएंगे. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला गुरुग्राम में चल रही दो दिवसीय समीक्षा बैठक के समापन के बाद जानकारी दे रहे थे.
बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला. ये भी पढ़ें: जाट नेता ने डिप्टी सीएम को याद दिलाया वादा, कहा- सरकार से लागू करवाएं आरक्षण
1 जनवरी से 10 जनवरी तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव होगा. चुने गए बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष को चुनेंगे. 10 से 15 जनवरी तक इस चुनाव में आपत्तियों के लिए समय दिया गया है. 15 से 25 जनवरी तक जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्षों का चुनाव होगा. 25 से 30 जनवरी तक आपत्ति का समय दिया गया है.
बैठक में फैसला लिया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर जिलास्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. वहीं 26 जनवरी को संविधान दिवस पर पीएम मोदी के वक्तव्य को ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर सुनाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर से लेकर हरियाणा प्रभारी अनिल जैन भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: कैथल में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री ने की अगुवाई