गुरुग्राम:साइबर सिटी के सबसे भीड़-भाड़ वाले बाजार सदर बाजार को गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) 'नो व्हीकल जोन' बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं यानि कि अब बाजार में वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
नगर आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि पैदल यात्रियों के लिए इसे अतिक्रमण मुक्त भी किया जाएगा. 20 मार्च से पहले चरण में ये ट्रायल शुरू होगा. एमसीजी अधिकारियों के अनुसार आमतौर पर बेतरतीब पार्किंग और अतिक्रमण से भरे रहने वाला ये बाजार पैदल यात्रियों के लिए खाली हो जाएगा साथ ही यात्रियों के लिए कमान सराय में मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा देने के लिए काम शुरू हो गया है.
गुरुग्राम सदर बाजार बनेगा व्हीकल फ्री जोन, 20 मार्च से होगी शुरूवात ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में बिना लाइसेंस बायोडीजल का भंडारण करने वाली कंपनी पर सीएम फ्लाईंग का छापा
सदर बाजार में सोहना चौक और डाक घर की इमारत के बीच सड़क के दोनों ओर सैकड़ों दुकानें हैं और दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी दुकानों के बाहर सामान रखते हैं. इससे ट्रैफिक भी जाम होता है और पैदल चलने वालों को भी असुविधा होती है. एमसीजी की टीम ने दुकान मालिकों द्वारा अतिक्रमण करने की वीडियोग्राफी की है. यदि वे अभी भी अतिक्रमण करना जारी रखें तो उन्हें कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा.
वहीं अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों और व्यापार संघ के प्रतिनिधियों को बाजार की सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए कहा है. नियमों का उल्लंघन करने पर प्रतिष्ठानों को भारी जुर्माने के साथ सील कर दिया जाएगा. इसके अलावा गुरुग्राम कमान सराय में पार्किंग निर्माण का भी कार्य चल रहा है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में अब रोबोटिक सिस्टम के तहत होगी सीवर की सफाई