गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग गुरुग्राम द्वारा जिला में व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं.
3100 पुलिसकर्मी तैनात
पुलिस विभाग गुरुग्राम द्वारा चुनाव ड्यूटी पर लगभग 3100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इन पुलिसकर्मियों के अलावा, होमगार्ड तथा पैरामिलिट्री के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल ने बताया कि जिले में बनाए गए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर लगभग 1700 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके साथ 1155 होमगार्ड तैनात रहेंगे.
गुरुग्राम: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिसकर्मियों, होमगार्ड और पैरामिलिट्री जवानों की ड्यूटी लगाई गई - पैरामिलिट्री
पुलिस विभाग गुरुग्राम द्वारा चुनाव ड्यूटी पर लगभग 3100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इन पुलिसकर्मियों के अलावा, होमगार्ड तथा पैरामिलिट्री के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.
इसके अलावा, 1406 पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा नाकों पर लगाए गए हैं, जिनके साथ 384 होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे. जिला की दूसरे राज्यों के साथ लगती सीमाओं पर 7 नाके लगाए गए हैं तथा अब तक इंटर डिस्ट्रिक्ट (दूसरे जिलों की सीमाओं पर लगने वाले स्थानों पर) 8 नाके लगाए जा चुके हैं, जिनकी संख्या 12 मई को मतदान के 72 घंटे से पहले बढ़ाकर 20 तक की जाएगी. उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग करने के लिए भी पुलिसकर्मियों की बूथ वाइज ड्यूटी लगाई गई है.
2900 कर्मचारी एसेंशियल ड्यूटी पर रहेंगे
इसके अलावा, पुलिस विभाग के लगभग 2900 कर्मचारी एसेंशियल ड्यूटी पर रहेंगे. एसेंशियल ड्यूटी से अभिप्राय ऐसी ड्यूटी से है जो ट्रैफिक व्यवस्था तथा क्राइम आदि गतिविधियों से संबंधित है. ये पुलिसकर्मी रूटीन में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर नजर रखेंगे.
बीएसएफ टालियन गुरुग्राम पहुंची
उन्होंने बताया कि जिला में पैरामिलिट्री की बीएसएफ बटालियन गुरुग्राम पहुंच चुकी है, जो जिला के विभिन्न क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में सुरक्षा को लेकर इंतजामों के प्रति आत्मविश्वास बढ़ा रही है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ की बटालियन द्वारा अब तक जिला के सिंकदरपुर घोसी, शीतला कॉलोनी, बादशाहपुर, फरूखनगर, पटौदी तथा सोहना आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में फलैगमार्च निकाला जा चुका है.
100 नंबर पर फोन करके सूचित करें
उन्होंने बताया कि यदि आमजन को कहीं भी कानून व्यवस्था बाधित होती दिखे तो वह 100 नंबर पर फोन करके इसकी जानकारी दे सकता है. उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस विभाग द्वारा डीएसपी की देखरेख में कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जिसका नंबर आम जनता से मतदान से दो दिन पहले शेयर किया जाएगा. इस कंट्रोल रूम पर व्यक्ति लॉ एंड आर्डर संबंधी कोई भी जानकारी दे सकेगा.