हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों पर 15 अगस्त तक रोक - Independence day gurugram

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए भारी और कमर्शियल वाहनों को गुरुग्राम से दिल्ली जाने की इजाजत नहीं है. ये रोक 15 अगस्त की रात तक है.

gurugram police on alert for Independence day
gurugram police on alert for Independence day

By

Published : Aug 14, 2020, 10:33 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी से होकर दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर रोक लगा दी गई है. भारी और कमर्शियल वाहनों को गुरुग्राम से दिल्ली जाने की इजाजत नहीं है. ये रोक 15 अगस्त की रात तक जारी रहेगी.

गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली में दाखिल होने वाले वाहनों को रोकने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने शहर के 4 स्थान चिन्हित कर वहां नाके लगा दिए हैं. इन नाकों से गुजरने वाले भारी वाहनों को रोककर उन्हें वापस भेजा जाएगा या फिर 12 घंटे तक गुरुग्राम जिले में ही रखा जाएगा. बता दें कि, गुरुग्राम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अलर्ट है.

गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों पर 15 अगस्त तक रोक, देखें वीडियो

गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दिल्ली में भारी और कमर्शियल वाहनों पर पूरी तरह से 15 अगस्त की रात तक रोक लगाई गई है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम के पचगांव से ही सभी भारी वाहनों को केएमपी से डाइवर्ट किया जाएगा. जिससे दिल्ली और गुरुग्राम के शहर के अंदर ये वाहन एंट्री न कर सकेंगे.

गुरुग्राम में उप मुख्यमंत्री फहराएंगे तिरंगा

गुरुग्राम के सेक्टर-38 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करेंगे. गुरुग्राम में 74वें स्वंतत्रता दिवस के मौके पर शहर भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

गुरुग्राम दिल्ली से सटा हुआ है इसके लिए सभी सड़कों और चौक चौराहों के अलावा गुरुग्राम की लगती हुई सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. 15 अगस्त के आयोजन की दृष्टि से सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो. इसको लेकर पुलिस कमिश्नर इस जांच अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे. ये टीम शहर के सभी होटल्स, मॉल्स, पीजी रेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, साइबर कैफे सहित इस श्रेणी में आने वाले सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सघन जांच करेगी.

इसके लिए गुरुग्राम पुलिस की इंटेलिजेंस विंग को सक्रिय भूमिका अदा करने का निर्देश दिया गया है. इसमें शहर के कई क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से भी नजर रखने को कहा गया है. वहीं गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों के बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. थाना स्तर पर भी सुरक्षा पुख्ता की गई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: फैक्ट्रियों के कचरे से पानी में घुल रहा जहर, कई लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details