गुरुग्राम: जिले में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 48 घंटे में कोरोना के कारण 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, रविवार को गुरुग्राम में 169 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. 104 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. बीते 48 घंटे में कोरोना के कारण 12 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद गुरुग्राम में कुल मरने वालों की संख्या 31 हो गई है.
आपको बता दें कि अनलॉक किए जाने के बाद से ही जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 13 दिनों में 2499 नए मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम में 1 जून को 129 मामले, 2 जून को 160, 3 जून को 132, 4 जून को 215, 5 जून को 153, 6 जून को 160, 7 जून को 230, 8 जून को 243, 9 जून को 164, 10 जून को 217, 11 जून को 191, 12 जून को 185, 13 जून को 203 और 14 जून को 169 नए मामले सामने आए हैं.