हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में रविवार को मिले 169 नए कोरोना संक्रमित, बीते 48 घंटे में 12 की मौत - corona death gurugram

गुरुग्राम में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. रविवार को यहां 169 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

gurugram corona virus update
गुरुग्राम में रविवार को मिले 169 नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Jun 14, 2020, 10:18 PM IST

गुरुग्राम: जिले में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 48 घंटे में कोरोना के कारण 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, रविवार को गुरुग्राम में 169 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. 104 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. बीते 48 घंटे में कोरोना के कारण 12 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद गुरुग्राम में कुल मरने वालों की संख्या 31 हो गई है.

आपको बता दें कि अनलॉक किए जाने के बाद से ही जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 13 दिनों में 2499 नए मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम में 1 जून को 129 मामले, 2 जून को 160, 3 जून को 132, 4 जून को 215, 5 जून को 153, 6 जून को 160, 7 जून को 230, 8 जून को 243, 9 जून को 164, 10 जून को 217, 11 जून को 191, 12 जून को 185, 13 जून को 203 और 14 जून को 169 नए मामले सामने आए हैं.

गुरुग्राम में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3294 हो गई है. एक्टिव केस के संख्या 1998 और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 1265 हो गई है. कोरोना के चलते अब तक 31 लोगो ने अपनी जान गवाई है.

ये भी पढ़ें- गोहाना में बिजली समस्या सुनने आए रंजीत चौटाला के सामने पीटीआई टीचरों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details