गुरुग्राम: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों का संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं गुरुग्राम में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले 2 लोगों के शव को गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में लाया गया था. जिसके बाद दोनों शवों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे.
वहीं शुक्रवार को दोनों शवों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम सेक्टर-10 के सिविल हॉस्पिटल में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के रहने वाले लोगों के शव को जांच के लिए लाया गया था. वहीं शुक्रवार को दोनों लोगों के शवों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पुनिया ने ईटीवी भारत को बताया कि बीते दिनों दो लोगों के शवों को कोरोना की जांच के लिए लाया गया था. वहीं शुक्रवार को दोनों लोगों के शव कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने बताया कि फिलहाल विभाग ये पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इन दोनों लोगों को कोरोना संक्रमण कैसे और कहां से फैला था. साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग ने दोनों प्रदेशों के स्वास्थ्य विभाग को भी इसके बारे में सूचित कर दिया है.