गुरुग्राम:कोरोना की दूसरी लहर से हरियाणा का कोई जिला अगर सबसे ज्यादा प्रभावित है तो वो गुरुग्राम है. दिल्ली से लगते गुरुग्राम में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा केस आ रहे हैं. लेकिन अब गुरुग्राम बाउंस बैक कर रहा है. यहां ठीक होने वाले लोग नए आने वाले केस से ज्यादा हैं.
गुरुग्राम जिले में कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या लगातार छठे दिन बुधवार को भी नए संक्रमित मामलों से ज्यादा रही. बुधवार को जिले में 3960 लोग ठीक हुए जबकि 2747 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
लगातार छठे दिन गुरुग्राम में ठीक होने वाले लोग ज्यादा, नए केस कम आए गुरुग्राम जिले के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कुल एक्टिव केसों की संख्या भी कम हुई है. जिनकी संख्या 32895 है, जिनमें से 30452 मरीज होम आइसोलेशन यानि अपने घर पर रहकर भी स्वस्थ हो रहे हैं.
इन आंकड़ों से पता लगता है कि गुरुग्राम के लोगों का होम आइसोलेशन में विश्वास बढ़ा है. कोरोना पर नियंत्रण के लिए गुरुग्राम जिले में टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है. बुधवार को एक ही दिन में कोरोना रोधी वैक्सीन की 10133 डोज लगाई गई. इन्हें मिलाकर गुरुग्राम जिले में अब तक 569461 डोज लगाई जा चुकी हैं.
गुरुग्राम का कोरोना हेल्थ बुलेटिन उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी गुरुग्राम जिला वासियों से अपील की है कि वे महामारी के चक्र को तोड़ने के लिए अपने घरों के भीतर ही रहें और बहुत जरूरी होने पर अगर घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को कवर करते हुए फेस मास्क अवश्य लगाएं. एक-दूसरे के बीच 2 गज की दूरी का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि इस मामले में गुरुग्रामवासी काफी जागरूक भी हुए हैं, जिसकी वजह से अब नए केसों में धीरे-धीरे कमी आ रही है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में नए संक्रमितों से ठीक होने वाले कोरोना मरीज ज्यादा, रिकवरी रेट भी बढ़ा