हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: हत्या की फिराक में घूम रहा 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है.

rewarded criminal arrested in gurugram
rewarded criminal arrested in gurugram

By

Published : Jan 8, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 3:05 PM IST

गुरुग्राम: पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश गांधीनगर में रहने वाले हत्या मामले में प्रमुख गवाह की हत्या की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस की मानें तो इनमें एक बदमाश 5000 का इनामी है. जिसने बीती 10 जनवरी 2020 की देर शाम गांधीनगर इलाके मे रहने वाले श्रवण की बहन की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर डाली थी. उसी हत्या मामले में श्रवण प्रमुख गवाह था. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार किए गए दिनेश नाम के हत्यारोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी जैसे एक दर्जन मामले साइबर सिटी के विभिन्न थानों में दर्ज है.

गुरुग्राम: हत्या की फिराक में घूम रहा 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- हिसार शुरू होने वाली एयर टैक्सी बदल देगी एयरलाइन बिजनैस का भविष्य- कैप्टन वरुण सिहाग

वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो दिनेश और श्रवण के बीच में किसी बात को लेकर खींचतान चल रही थी. बीती 10 जनवरी 2020 की देर शाम दिनेश अपने तीन अन्य साथियों के साथ गांधीनगर में रहने वाले श्रवण के घर उसकी हत्या के इरादे से पहुंचा तो था. लेकिन श्रवण घर में मौजूद नहीं था श्रवण की बहन से मौके पर पहुंचे दिनेश और उसके साथियों से काफी तगड़ी बहस हो गई. जिसके बाद दिनेश और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से पीटकर श्रवण की बहन की हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस की मानें तो इन तीनों के कब्जे से दो देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के मॉडल का किया अनावरण


दिनेश और श्रवण के बीच हुआ विवाद श्रवण की बहन की जिंदगी लील गया. हालंकि पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details