हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, 8 घंटे से आग बुझाने के लिए मशक्कत जारी - ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग

गुरुग्राम में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. दरअसल बिनोला इंडस्ट्रियल एरिया में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में भयंकर आग लग (Fire in Gurugram ) गई. फिलहाल, इस आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 10:47 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 2:21 PM IST

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ऑटो पार्ट्स मैनुफैक्चरिंग कंपनी में भीषण आग लग (Fire broke out in auto parts Manufacturing company) गई. आग शनिवार सुबह साढ़े चार बजे लगी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. मौके पर दो दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.


मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के बिनोला इंडस्ट्रियल एरिया (Binola Industrial Area Gurugram) में जवेनिर डॉबर्ट नाम की पैकेजिंग कंपनी जिसमें आज सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप अख्तियार कर लिया. आग की ऊंची ऊंची लपटें देखकर लोग दहशत में आ गए. चारो तरफ अफरातफरी मच गई. फैक्ट्री में आग लगने के बाद आस-पास क्षेत्र का पूरा आसमान काले हुए के बादलों से घिर गया. इस धुएं के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

गुरुग्राम में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, घंटों बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव की माने तो दिल्ली जयपुर हाईवे पर जवेनिर डॉबर्ट नाम की कंपनी में कई सारी यूनिट्स है. इसमें पैकेजिंग यूनिट्स भी स्थित है. कंपनी का वेयर हाउस भी काफी बड़े एरिया में बना हुआ है. इसमें पैकिंग का सामान रखा गया है. बताया जा रहा है कि इस सामान में अति ज्वलनशील केमिकल भी शामिल था जिसके कारण आग की लपटें तेजी से उठने लगी

उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े 4 बजे जब इस कंपनी में आग लगी तो कंपनी में 6 लोग फंस गए थे. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दमकल विभाग के अधिकारियों ने फौरन आग में फंसे सभी 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि 8 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

नरेंद्र यादव ने बताया कि आग के कारण दिल्ली जयपुर हाईवे पर जाम लग गया है. कई वाहन चालक के साथ की लपटों को देखकर रुक गए हैं जिसके कारण बिलासपुर चौक पर चारों ओर जाम लग गया है. दमकल की कई गाड़ियां इसमें फंस गई है. फिलहाल इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग पर काबू पाने के बाद ही जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आखिर आग किन कारणों से लगी.

Last Updated : Oct 15, 2022, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details