गुरुग्राम: देश भर से जुटे बागवानी किसानों ने बुधवार कोहॉर्टिकल्चर ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि राष्ट्रीय बागवानी केंद्र के अधिकारी उनकी 300 करोड़ की सब्सिडी को रिलीज नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते किसान न केवल कर्जदार होते जा रहे हैं बल्कि बदहाली के दौर से गुजरने को मजबूर है.
दरअसल एक तरफ जहां मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए विभिन्न राजनीतिक मंचों से घोषणाएं करती है. सब्सिडी देने की योजनाएं बनाती है. वहीं इन दावों और घोषणाओं में कितनी हकीकत है. इसकी बानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि सैकड़ों किसान जो कि फूलों की खेती करते हैं. किसानों के अनुसार उनकी तकरीबन 300 करोड़ की सब्सिडी राष्ट्रीय बागवानी केंद्र के अधिकारी जारी नहीं कर रहे हैं.