हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कर्ज में दबे बागवानी किसान, सब्सिडी रिलीज न किये जाने को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन - गुरुग्राम

देश भर से जुटे बागवानी किसानों ने बुधवार को हॉर्टिकल्चर ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि राष्ट्रीय बागवानी केंद्र के अधिकारी उनकी 300 करोड़ की सब्सिडी को रिलीज नहीं कर रहे हैं.

सब्सिडी रिलीज न किये जाने को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

By

Published : Feb 20, 2019, 11:42 PM IST

गुरुग्राम: देश भर से जुटे बागवानी किसानों ने बुधवार कोहॉर्टिकल्चर ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि राष्ट्रीय बागवानी केंद्र के अधिकारी उनकी 300 करोड़ की सब्सिडी को रिलीज नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते किसान न केवल कर्जदार होते जा रहे हैं बल्कि बदहाली के दौर से गुजरने को मजबूर है.

दरअसल एक तरफ जहां मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए विभिन्न राजनीतिक मंचों से घोषणाएं करती है. सब्सिडी देने की योजनाएं बनाती है. वहीं इन दावों और घोषणाओं में कितनी हकीकत है. इसकी बानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि सैकड़ों किसान जो कि फूलों की खेती करते हैं. किसानों के अनुसार उनकी तकरीबन 300 करोड़ की सब्सिडी राष्ट्रीय बागवानी केंद्र के अधिकारी जारी नहीं कर रहे हैं.

सब्सिडी रिलीज न किये जाने को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक, साल 2016 में पीएम मोदी ने किसानों की आय को दुगुनी करने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी की योजना बनाई थी. जिसके तहत किसानों ने 12 फीसदी ब्याज पर कर्ज लेकर बागवानी लगाई थी, लेकिन अब तक उन्हें 50 फीसदी सब्सिडी बागवानी विभाग की तरफ से नहीं मिली है. जिसके चलते अगल - अलग राज्यों के किसानों ने यहां प्रदर्शन कर जल्द ही सब्सिडी रिलीज करने की मांग की है.

वहीं किसानों की माने तो 2 साल होने को हैं और सब्सिडी रिलीज नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details