हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिका के ग्राहकों से डॉलर में करते थे ठगी

साइबर अपराधी इतने शातिर हो गये हैं कि वो नये-नये तरीके से लोगों से ठगी कर रहे हैं. गुरुग्राम में एक ऐसे ही फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ (Fake call center busted in Gurugram) हुआ है. ये कॉल सेंटर अमेरिका के नागरिकों से पैसे ऐंठते थे. इस कॉल सेंटर के संचालक ने बाकायदा 7 से 8 लोगों को नौकरी पर लगाया था, जिसमें लड़कियां भी शामिल हैं.

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

By

Published : Sep 28, 2022, 8:07 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग टीम (CM Flying Raid in Gurugram) की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. गुरुग्राम में यूएस नागरिकों के साथ ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर टीम ने छापा मारा. जहां से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित जेएमडी मेगापोलिस के 7वें फ्लोर पर एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है.

इसी सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम मौके पर पहुंची और सूचना को सही पाया. मौके पर कई लड़के और लड़कियां ऐड फोन पर बात करते हुए पाए गए. जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने वहां मौजूद संचालक से कॉल सेंटर के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सका. जिसके बाद टीम ने आगे की तफ्तीश शुरू की. तफ्तीश में सामने आया कि कॉल सेंटर चलाने वाले इतने शातिर हैं कि वह US नागरिकों को बताते थे कि वो Federal Grants Department, Washington Dc के सरकारी अधिकारी और कर्मचारी हैं, और उनको ग्रांट देने का लालच देते थे.

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर पर सीएम फ्लाइंग की रेड, अमेरिका के लोगों से करते थे ठगी

ग्रांट के रूप में 900 से 3400 डॉलर तक की लालच देते थे. जिसकी एवज में उनसे 200 से 1600 डॉलर तक की ठगी किया करते थे. सीएम फ्लाइंग की टीम ने कॉल सेंटर संचालक सतेंद्र उर्फ सैम, अन्किस सचदेवा समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया कि बीते 6 महीने से यह वह कॉल सेंटर चला रहे थे. फिलहाल टीम अब आरोपियों से तफ्तीश कर रही है. गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर के कई खुलासे हो इससे पहले हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, यूएसए और कनाडा के लोगों को तकनीकी मदद देने के नाम पर करते थे ठग्गी

ABOUT THE AUTHOR

...view details