गुरुग्राम: इनसो की जिला स्तरीय बैठक में पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने एक बार फिर सपना चौधरी को लेकर विवादित बयान दिया है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा, किसी पर अभद्र टिप्पणी नहीं की और न ही किसी को गाली दी. मैंने बस इतना कहा कि मुझे उनकी कला से दिक्कत है. मेरी नजर में वो वल्गर है.
मैंने किसी को नहीं दी गाली मुझे सपना की कला लगती है वल्गर: दिग्विजय - डांस
डांसर सपना चौधरी को लेकर एक बार फिर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरी नजर में सपना की कला वल्गर है. जिसे आप परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते.
दिग्विजय चौटाला vs सपना चौधरी
'महिला आयोग को दूंगा जवाब'
इस दौरान उन्होंने कहा कि सपना को लेकर दिए गए बयान पर मैं कायम हूं. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आप परिवार के साथ टीवी पर उनका डांस देख सकते हैं. लेकिन अगर मैंने वही बात बोल दी तो बवंडर हो गया. वहीं उन्होंने कहा कि अगर महिला आयोग ने मुझे बुलाया तो मैं जवाब दूंगा.