गुरुग्राम: शहर में कोरोना वायरस के निपटने के लिए प्रशासन एक्शन में आ गया है. शहर के जिन क्षेत्रों में कोरोना के ज्यादा मामले पाए गए हैं, वहां प्रशासन 30 जून से 14 जुलाई तक सघन टेस्टिंग और ट्रेसिंग अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान, इन क्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर भी रोक रहेगी.
टेस्टिंग के लिए गुरुग्राम नगर निगम के 8 वार्डों को चिन्हित किया गया हैं, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के बड़े प्रकोप वाले क्षेत्र बताते हुए उनके लिए कोविड-19 प्रबंधन प्लान तैयार किया गया हैै. गुरुग्राम के मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने सोमवार शाम अपने कार्यालय में कोविड-19 से संबंधित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. जिसमें ये जानकारी दी गई है.
आधे घंटे में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट
अशोक सांगवान ने कहा कि प्रशासन द्वारा चिन्हित कोविड-19 के बड़े प्रकोप वाले क्षेत्रों में एंटीजन टेस्टिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन चिन्हित क्षेत्रों में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को ये लगे कि उसे बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश या कोविड-19 का कोई भी लक्षण है, तो वो एंटीजन टेस्टिंग सेंटर पर जाकर अपना टेस्ट करवा सकता है जो पूर्णतया मुफ्त होगा और उसकी रिपोर्ट भी आधे घंटे में मिल जाएगी.
7 टीमें बनाई गईं
इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टिंग के लिए 7 टीमें बनाई गई हैं. ये सभी टीमें इन क्षेत्रों में बनाए गए 56 एंटीजन टेस्टिंग सेंटरों पर निर्धारित तिथियों को जाकर टेस्टिंग करेंगी. सभी सेंटरों पर टेस्टिंग के दिन निर्धारित किए गए हैं.
नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए
सांगवान ने बताया कि इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट तथा कोविड-19 मैनेजमेंट प्लान संबंधी आदेशों को सख्ती से लागू करने के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं.