हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: मारुति के उद्योग विहार प्लांट में सोमवार से शुरू होगा उत्पादन

गुरुग्राम के सेक्टर-18 स्थित मारुति के प्लांट में सोमवार से उत्पादन कार्य शुरू किया जाएगा. लॉकडाउन के बाद से ही यहां काम बंद पड़ा था.

maruti
gurugram

By

Published : May 17, 2020, 4:25 PM IST

गुरुग्राम: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुरुग्राम सेक्टर-18 उद्योग विहार के प्लांट में उत्पादन शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है. प्रबंधन से जुड़े लोगों की मानें तो प्लांट में सोमवार से उत्पादन शुरू हो जाएगा. वहीं बीते 12 मई को मानेसर प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया गया है.

भारत की कार निर्माता की कंपनी मारुति सुज़ुकी ने उत्पादन शुरू करने तैयारी कर दी है. जहां पहले मारुति ने अपने मानेसर प्लांट में कारों का उत्पादन शुरू कर दिया था तो वहीं अब मारुति उद्योग विहार के प्लांट को भी कल से शुरू कर देगी. प्लांट में कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाना होगा.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम प्रशासन ने होम आइसोलेशन गाइडलाइंस जारी की

वहीं दोनों प्लांट में उत्पादन शुरू होने से इनसे जुड़े उद्योगों को भी रफ्तार मिल सकेगी. कई छोटे उद्योग जो मारुति को अपना रॉ मटेरियल सेल करते हैं उनमें भी गति आएगी. बता दें कि, मारुति के उद्योग विहार के प्लांट में कारों के इंजन का निर्माण किया जाता है तो वहीं मैनेजमेंट के सारे काम भी इसी प्लांट में होते हैं. फिलहाल अभी यहां 3500 से अधिक कर्मचारी काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details