हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

BJP Pragati Rally: गुरुग्राम में प्रगति रैली का आयोजन, CM मनोहर लाल ने दी करोड़ों की सौगात

जिला गुरुग्राम के राजीव चौक पर रविवार को बीजेपी की प्रगति रैली का आयोजन किया (BJP Pragati Rally organized in Gurugram) गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की. इस रैली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद रहे.

BJP Pragati Rally organized in Gurugram
गुरुग्राम में प्रगति रैली का आयोजन

By

Published : May 30, 2022, 8:30 AM IST

Updated : May 30, 2022, 8:38 AM IST

गुरुग्राम: जिला गुरुग्राम की चारों विधानसभा के विधायकों द्वारा मिलकर गुरुग्राम में प्रगति रैली का आयोजन किया. इस रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की. उन्होंने इस रैली के मार्फत गुरुग्राम की चारों विधानसभा में करीब 2711 सौ करोड़ रुपए की विकास कार्यों की सौगात दी. इस रैली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद रहे. प्रगति रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा सरकार के द्वारा किए गए तमाम विकास कार्यों की जानकारी दी. तो

जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार प्रयासरत: मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हिसार में इंटरनेशनल लेवल का एयरपोर्ट बनाया जाएगा जिससे हरियाणा के विकास में चार चांद लग जाएंगे. इसके अलावा गुरुग्राम में विश्व की सबसे बड़ी ग्लोबल सिटी बनाई जाएगी. इस ग्लोबल की को विकसित करने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार कर अगले 6 महीने में इसका काम शुरू हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में विकास के नए आयाम जुड़े हैं और आर्थिक नगरी के तौर पर गुरुग्राम आगे बढ़ रहा है. हालांकि कुछ समस्याएं जरूर है जैसे कि जलभराव की समस्या लेकिन इसे भी जल्द समाधान कर लिया जाएगा. सरकार बारिश के दौरान शहर में होने वाले जलभराव की समस्या को गंभीरता से ले रही है.

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना:प्रगति रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं. विकास कार्यों में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी और हमारा कारवां इसी तरह से बढ़ता रहेगा. इसके अलावा बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टी आजकल लोगों को मुफ्त में देने का प्रलोभन दे रही है, लेकिन यह झूठे प्रलोभन ज्यादा वक्त तक नहीं चलेंगे. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक पार्टी तो पंजाब को भी बीमारू राज्य बना कर छोड़ेगी. सीएम ने कहा कि बीजेपी की जो नीति है वह लोगों को रोजगार देकर उन्हें सक्षम बनाने की है.

बढ़ते नशे पर सीएम ने जताई चिंता:वहीं, प्रदेश में बढ़ रहे नशे के काले कारोबार पर मुख्यमंत्री ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिला सिरसा में सबसे ज्यादा नशा तस्करी की जा रही है. सिरसा में इस साल 24 मौत केवल नशे की वजह से हुई है. हरियाणा भी अब पंजाब की तर्ज पर नशे में डूबता जा रहा है. सिरसा जिले के हाल बदहाल हो चुके हैं. सरकार नशे के रोकथाम में फेल नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें:Anil Vij On AAP Rally In Kurkshetra: कुरूक्षेत्र में रैली को लेकर विज ने साधा निशाना, सुनिए क्या कहा

Last Updated : May 30, 2022, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details