गुरुग्राम: ऐसी भी कैसी व्यवस्था की गुरुग्राम पुलिस तक को बॉर्डर सील की जानकारी देना मुनासिब तक नहीं समझा दिल्ली पुलिस ने. आज सुबह लगे 7 से 8 घंटे के जाम की जानकारी गुरुग्राम पुलिस को सुबह काफी देरी से मिली और तब तक जाम गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर से होता हुआ राजीव चौक और खेड़की दौला तक जा पहुंचा.
इस मामले पर डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गर्ग ने बताया कि सुबह या देर रात तक दिल्ली पुलिस ने कोई भी इनपुट बॉर्डर सील को लेकर या बैरिकेडिंग को लेकर सांझा नहीं की थी जिसके चलते गुरुग्राम में हालात 12 बजते-बजते बेकाबू हो गए थे.
गुरुग्राम में बॉर्डर सील करने के कारण लगे जाम को लेकर दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल. ये भी पढ़ें:- फसल बीमा योजना धरातल पर हुई फेल, किसानों को नहीं मिल रहा मुआवजा
हालांकि समय रहते गुरुग्राम पुलिस ने पंचगाव इलाके से ट्रैफिक को डायवर्ट करना शुरू कर दिया था. सूचना मिलते ही खेड़की दौला टोल, हीरो होंडा चौक, एमजी रोड जैसे इलाको में लाऊड स्पीकर्स के माध्यम से वाहन चालकों से दिल्ली न जाने की सूचनाएं भी सांझा की गई जिसके बाद जाम का दायरा सिमट कर इफको चौक तक आ गया था.
हालांकि 7 से 8 घंटे तक लगे रहे लंबे जाम को शाम 4 बजते-बजते दिल्ली पुलिस ने बैरिगेटिंग हटा खोल दिया लेकिन तब तक 7 से 8 घंटे बीत चुके थे लेकिन इस मामले में बड़ा सवाल ये भी है कि क्यों दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर सीलिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी सांझा तक नहीं की. ऐसे तमाम बड़े सवाल हैं जिनका जवाब दिल्ली पुलिस को देना अभी बाकी है.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं इस वजह से गुरुग्राम में 4-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सुबह से साइबर सिटी में दिल्ली बॉर्डर से लेकर गुरुग्राम के रास्तों पर भारी जाम है. भारत बंद को लेकर एहतिहातन दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर सील कर दिया था. इस वजह से लंबा जाम लग गया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में CAA के विरोध में प्रदर्शन, गुरुग्राम में कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम