हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में युवक ने कार के अंदर की आत्महत्या - gurugram suicide case

गुरुग्राम में एक युवक ने जिंदगी से हार मान कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक युवक मनोरोगी था. मृतक ने अपनी कार में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का सिलेंडर खोलकर खुदकुशी की.

A youth committed suicide in Gurugram
गुरुग्राम: जिंदगी से हार कर एक युवक ने की अपनी जीवन लीला समाप्त

By

Published : May 18, 2020, 8:22 AM IST

गुरुग्राम: सेक्टर-29 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां एक युवक ने अपनी जिंदगी से हार कर अपनी कार में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का सिलेंडर खोलकर खुदकुशी कर ली. मृतक ने मरने से पहले अपने मामा के लड़के को ईमेल पर इसकी सूचना दी थी लेकिन जब तक भाई पहुंचा तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार का शीशा तोड़कर मृतक युवक को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

पुलिस ने बताया कि मृतक मूलरूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला अर्पित खंडेलवाल था जिसकी उम्र 28 वर्ष थी. वो फिलहाल गुरुग्राम सेक्टर-52 की ऑर्चिड सोसाइटी में रहता था. बताया जा रहा है कि मृतक मनोरोगी था. जिसका इलाज भी चल रहा था. ऐसे में रविवार को दोपहर करीब 12 बजे वो अपनी कार लेकर सेक्टर-29 स्थित मचान रेस्टोरेंट के पास आया. यहां उसने शराब पी और अपने मामा के लड़के अंकित को ईमेल किया.

उसने लिखा कि वो जिंदगी से परेशान हो गया है और खुदकुशी कर रहा है. साथ ही उसने लिखा कि मैंने अपनी गाड़ी में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रखी हुई है और सेक्टर-29 में ही खड़ा हूं. देर शाम को जब अंकित ने अपना ईमेल चेक किया तो ईमेल देखते ही पहले उसने अर्पित को फोन किया तो फोन नहीं उठाने पर अपनी पत्नी को साथ लेकर वो मौके पर पहुंचा तो अर्पित अचेत अवस्था में गाड़ी में मिला.

ये भी पढ़िए:कोरोना संकट : देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को निजी अस्पताल में ले गई. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर जांच शुरू कर दी है. वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक मनोरोगी था. जिसका इलाज भी चल रहा था लेकिन आखिर मृतक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए इतनी भयानक राह क्यों चुनी उसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details