गुरुग्राम: सेक्टर-29 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां एक युवक ने अपनी जिंदगी से हार कर अपनी कार में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का सिलेंडर खोलकर खुदकुशी कर ली. मृतक ने मरने से पहले अपने मामा के लड़के को ईमेल पर इसकी सूचना दी थी लेकिन जब तक भाई पहुंचा तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार का शीशा तोड़कर मृतक युवक को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
पुलिस ने बताया कि मृतक मूलरूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला अर्पित खंडेलवाल था जिसकी उम्र 28 वर्ष थी. वो फिलहाल गुरुग्राम सेक्टर-52 की ऑर्चिड सोसाइटी में रहता था. बताया जा रहा है कि मृतक मनोरोगी था. जिसका इलाज भी चल रहा था. ऐसे में रविवार को दोपहर करीब 12 बजे वो अपनी कार लेकर सेक्टर-29 स्थित मचान रेस्टोरेंट के पास आया. यहां उसने शराब पी और अपने मामा के लड़के अंकित को ईमेल किया.