हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अब हाईटेक होगी गुरुग्राम पुलिस, निजी कंपनियों से मांगी आईटी एक्सपर्ट की मदद - IT Industry Gurugram

पुलिस कमिश्नर ने सभी आईटी इंडस्ट्री से अपील करते हुए कहा है कि वो अपने आईटी एक्सपर्ट गुरुग्राम पुलिस को मुहैया करवाए. ताकि गुरुग्राम पुलिस और ज्यादा हाईटेक हो सके.

cyber cell gurugram
गुरुग्राम साइबर थाना

By

Published : Feb 12, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Feb 12, 2020, 10:30 AM IST

गुरुग्राम: अपने आप को हाईटेक करने के लिए गुरुग्राम पुलिस अब निजी कंपनियों का सहारा लेगी. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने आईटी इंडस्ट्री व आईटी एक्सपर्ट की मांग की है. जिससे गुरुग्राम पुलिस की साइबर सुरक्षा चाक-चौबंद हो सके. पुलिस कमिश्नर ने सभी आईटी इंडस्ट्री से अपील करते हुए कहा है कि वो अपने आईटी एक्सपर्ट गुरुग्राम पुलिस को मुहैया करवाए. ताकि गुरुग्राम पुलिस और ज्यादा हाईटेक हो सके.

साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बड़ा आईटी हब होने के कारण राज्य का पहला साइबर थाना गुरुग्राम में खुला था, लेकिन जैसे-जैसे लोग डिजिटल हुए साइबर क्राइम के मामलों में भी बढ़ोतरी होने लगी है.

गुरुग्राम के साइबर थाने में खुलेगा नया आईटी सेल

वहीं साइबर क्राइम को रोकने के लिए गुरुग्राम पुलिस के पास आईटी एक्सपर्ट तो है लेकिन जैसे-जैसे देश बदल रहा है वैसे-वैसे ही नई तकनीक उभर कर सामने आ रही है. जिसको मद्देनजर रखते हुए पुलिस कमिश्नर ने एक आईटी सेल खोलने की बात कही है. पुलिस कमिश्नर ने आईटी इंडस्ट्री से उनके एक्सपर्ट्स की भी मांग की है. जो अपना खाली टाइम गुरुग्राम पुलिस को देंगे. जिससे पुलिस के अधिकारी भी अपने आप को और बेहतर बना सके

वहीं आईटी सेल का कंट्रोल रूम गुरुग्राम के साइबर थाने में होगा और यहां से शहर ही नहीं बल्कि राज्यों में सभी डिजिटल कनेक्टिविटी पर निगरानी की जाएगी. वहीं पुलिस कमिश्नर ने आईटी इंडस्ट्री से ये भी कहा है कि अगर उन्होंने आईटी से रिलेटेड कोई ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया हो जिसमें डिजिटल क्राइम से बचने की बेहतर तकनीक हो तो वो भी गुरुग्राम पुलिस के साथ साझा करें. जिससे आपकी पुलिस अपने आप को और मजबूत कर पाए.

ये भी पढ़ें-पंचकूला के माता मनसा देवी कैंपस में बनेगा वृद्धाश्रम, सीएम ने दी 11 करोड़ रुपये की मंजूरी

Last Updated : Feb 12, 2020, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details