हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम के सभी अस्पतालों के 25 फीसदी बेड कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित - अस्पताल बेड आरक्षित गुरुग्राम

गुरुग्राम जिला उपायुक्त ने जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को 25 फीसदी बेड कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त ने यह निर्णय जिले में बेतहाशा बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया है.

25 percent beds of all hospitals in gurugram reserved for covid-19 patients
गुरुग्राम के सभी अस्पतालों के 25 फीसदी बेड कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित

By

Published : Jun 12, 2020, 11:02 PM IST

गुरुग्राम:जिला उपायुक्त अमित खत्री ने गुरुग्राम के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कम से कम 25 फीसदी बेड कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं.

उपायुक्त अमित खत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा कि गुरुग्राम के सभी पब्लिक और प्राइवेट हॉस्पिटल में कम से कम 25 फीसदी बेड कोविड-19 मरीज के लिए आरक्षित करने होंगे और यह जानकारी एचआर एचईएएल एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध की जाएगी.

गुरुग्राम के सभी अस्पतालों के 25 फीसदी बेड कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 6 हजार के पार हुए कोरोना मरीज, शुक्रवार दोपहर तक 181 नए केस

वहीं जिला प्रशासन ने 36 हॉस्पिटल की लिस्ट जारी कर उनके एड्रेस और डॉक्टर के नाम और नंबर भी उपलब्ध कराए हैं. जिससे मरीजों को कोई परेशानी ना हो. इन 36 हॉस्पिटल में गुरुग्राम के बड़े-बड़े निजी हॉस्पिटल और सरकारी हॉस्पिटल शामिल हैं.

दरअसल जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि प्राइवेट हॉस्पिटल कोविड-19 मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कम से कम 25 फीसदी पब्लिक और प्राइवेट हॉस्पिटल को कोविड-19 के बेड आरक्षित करने के निर्देश दे दिए हैं.

गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2815 हो गई है. जिसमें से 860 मरीज ठीक होकर अपने घर को लौट गए हैं. वहीं अब तक 19 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1936 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details