हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

साइबर सिटी में जहरीली फुंकार से बचके, 1 साल में 1200 सांप किए जा चुके हैं रेस्क्यू - gurugram snakes rescued

उत्तर भारत में सबसे ज्यादा खतरनाक सांप ब्लैक कोबरा कहा जाता है. ये सांप ज्यादातर खेतों में या फिर निर्माणाधीन इमारतों में खुदाई के दौरान मिल रहा है. ये सांप इतना जहरीला होता है कि जिस व्यक्ति को ये एक बार काट ले तो उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है.

1200 snakes have been rescued gurugram
गुरुग्राम में पिछले 1 साल में 1200 सांप किए जा चुके हैं रेस्क्यू

By

Published : Jan 18, 2020, 4:27 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में रहने वाले लोगों के लिए ये खबर देखनी काफी अहम है. क्योंकि आपके शहर में जहरीली पुकार वाले जीव घूम रहे हैं. जो अमूमन काफी खतरनाक होते हैं.उसका एक डंक आपकी जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. वो जीव कोई और नहीं बल्कि ब्लैक कोबरा और अजगर जैसे सांप है. जो प्रतिदिन साइबर सिटी की इमारतों और सड़कों पर घूम रहे हैं. रात के समय घर से निकलते समय सावधान रहिए.

गुरुग्राम में सांपों से बच कर रहें

उत्तरी भारत में सबसे ज्यादा खतरनाक सांप ब्लैक कोबरा कहा जाता है. ये सांप ज्यादातर खेतों में या फिर निर्माणाधीन इमारतों में खुदाई के दौरान मिल रहा है. ये सांप इतना जहरीला होता है कि जिस व्यक्ति को ये एक बार काट ले तो उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है. इसके कटे हुए व्यक्ति को समय रहते अगर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया तो उसकी जान भी जा सकती है. एक आंकड़े के मुताबिक पिछले 1 साल में 1200 से ज्यादा सांप पकड़े जा चुके हैं और पिछले 5 साल में 6 हजार से ज्यादा साब रेस्क्यू किए जा चुके हैं. इन सांपों में अजगर, रैटल, स्नेक और मॉनिटर लिजर्ड जैसे सांप भी शामिल हैं.

गुरुग्राम में पिछले 1 साल में 1200 सांप किए जा चुके हैं रेस्क्यू, देखें वीडियो

100 से ज्यादा अजगर सांप दिखे

गुरुग्राम में ब्लैक कोबरा के बाद दूसरे नंबर पर असगर जैसे सांप भी ज्यादातर दिखाई दे रहे हैं. अरावली की पहाड़ियों में अजगर जैसे सांपों का बसेरा है. लेकिन आजकल लोग शहर से जंगल की ओर बढ़ते जा रहे हैं. जिससे अब जंगली जानवर जीव अपना आशियाना छोड़कर गांव की तरफ रुख करने लग गए हैं. पिछले 1 साल 100 से ज्यादा अजगर सांप दिखाई दिए हैं. जिसे फॉरेस्ट की टीम ने रेस्क्यू कर जंगलों में वापस छोड़ दिया है.

सांप दिखे तो सूचना फॉरेस्ट विभाग को दें

अजगर सड़कों और गांव में नहीं बल्कि लोगों की किचन तक पहुंच रहे हैं. कुछ दिन पहले एक घर की किचन में अजगर बैठा मिला था. घर के लोगों ने समय रहते उसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दी जिसके बाद रेस्क्यू कर उसको वापस जंगल में छोड़ दिया.

हमारी ये रिपोर्ट किसी को डराने के लिए नहीं बल्कि हम उन सभी लोगों से अपील करते हैं कि अगर आपको कहीं सांप दिखाई दे तो आप उस को मारे नहीं. क्योंकि ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसकी सूचना तुरंत फॉरेस्ट अधिकारी को दें.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मारा छापा, 7 अवैध बसों को किया इंपाउंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details