फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में दहेज उत्पीड़न का ममाला सामने आया है. आरोप है कि दहेज उत्पीड़न के चलते एक महिला की हत्या (Woman died in Faridabad) कर दी गई. मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
फरीदाबाद में महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - ऊंचागांव फरीदाबाद
फरीदाबद में दहेज उत्पीड़न के चलते महिला ने जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि मृतक महिला को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. दहेज को लेकर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल मृतक महिला अंजू की तीन साल पहले ऊंचागांव (Unchagaon Faridabad) में शादी हुई थी. मृतक महिला की एक बेटी भी है. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे परेशान करते थे, जिसको लेकर कई बार पंचायतें भी हुई. परिजनों के मुताबिक पंचायत के बाद हर बार उन्हें आश्वासन दिया गया कि अब अंजू को दहेज के लिए परेशान नहीं किया जाएगा लेकिन आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी उसके साथ मारपीट की जाती थी. आएदिन मृतका अंजू को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था.
परिजनों ने बताया कि अंजू के ससुराल वालों का उनके पास फोन आया और उन्हें वहां बुलाया गया. जब वह ससुराल पहुंचे तो पता चला कि अंजू की मौत हो चुकी है. परिजनों का आरोप है कि दहेज के चलते ससुराल वालों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. दूसरी तरफ मृतका के ससुराल पक्ष (Woman died in Faridabad) के लोगों ने इन आरोपों का खंडन किया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों के बयान के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.