फरीदाबाद: नगर निगम घोटाला (Faridabad Municipal Corporation scam) मामले में विजिलेंस की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी है. नगर निगम में हुए 200 करोड़ के घोटाले के मामले में विजिलेंस की टीम ने पहले ही चीफ इंजीनियर दौलतराम भास्कर को गिरफ्तार कर लिया है. आज विजिलेंस की टीम दौलतराम भास्कर को फरीदाबाद नगर निगम में लेकर पहुंची (Vigilance team reached Faridabad Municipal Corporation office) और भास्कर की मौजूदगी में फाइलों की जांच की. इस घोटाले में डीआर भास्कर मुख्य आरोपी है.
इससे पहले फरीदाबाद नगर निगम घोटाला मामले में विजिलेंस टीम सतवीर ठेकेदार को भी गिरफ्तार कर चुकी है. जिसके बयान के आधार पर ही दौलतराम भास्कर को गिरफ्तार किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में अभी कई और बड़े लोग गिरफ्तार हो सकते हैं. फिलहाल विजिलेंस की टीम दस्तावेजों के खंगालने में जुटी है.
फरीदाबाद नगर निगम घोटाला क्या है- बता दें कि फरीदाबाद नगर निगम में करीब 200 करोड़ रुपये घोटाले का खुलासा हुआ है. इस घोटाले का आरोपी ठेकेदार विजिलेंस की गिरफ्त में है. ठेकेदार ने अधिकारियों के साथ मिलकर बिना काम के ही 50 करोड़ रुपये भुगतान भी करा लिया. इस पूरे मामले में कई बड़े अधिकारी भी आरोपी हैं जिनमें से एक पूर्व चीफ इंजीनियर डीआर भास्कर ( chief engineer Daulatram Bhaskar) भी है.