हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में दबंगों ने नहीं चढ़ने दी दलित की बारात, क्या यही है नया भारत ? - दलित उत्पीड़न हरियाणा

फरीदाबाद जिले में कुछ दबंगों ने गांव महावतपुर में एक दलित की बारात नहीं चढ़ने दी. और रास्ते में ट्रेक्टर लगाकर न सिर्फ बारात निकालने से रोका बल्कि धमकाया भी.

upper caste men stopped dalit marriage
upper caste men stopped dalit marriage

By

Published : Dec 2, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:57 AM IST

फरीदाबादःभूपानी थाना क्षेत्र के गांव महावतपुर में एक दलित की बारात को रोक दिया गया जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. आरोप है कि दबंगो ने दलित की बारात ही नहीं चढ़ने दी और उन्हें धमकाकर दूसरे रास्ते से जाने को मजबूर कर दिया.

दलितों की खुशियों पर पहरा!
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के महावतपुर गांव में एक दलित परिवार को बारात चढ़ाने से रोक दिया गया. इतना ही नहीं दलित समाज का आरोप है कि दबंगो ने उन्हें धमकाया और उस रास्ते से बारात नहीं जाने दी जबकि हर बार बारात उसी रास्ते से जाती है. दरअसल जब रविवार रात को एक दलित की बारात गांव में पहुंची तो कुछ दबंगो ने रास्ते में अपना ट्रेक्टर लगा दिया और कहा कि यहां से दलितों की बारात नहीं निकलेगी. जिसके बाद उन्होंने दूसरे रास्ते से बारात निकाली.

फरीदाबाद में दबंगो ने नहीं चढ़ने दी दलित की बारात, देखें वीडियो

पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप
दलित परिवार का आरोप है कि जब ये पूरा मामला हुआ तभी उन्होंने 100 नबंर पर फोन कर पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ढाई घंटे की देरी से पहुंची तब तक उन्होंने दूसरे रास्ते से बारात निकाल ली.

दलित समाज ने की पंचायत
रात को जैसे-जैसे दूसरे रास्ते से ले जाकर दलित समाज ने बारात की रस्म पूरी की. इसके बाद आज दलित समाज ने पंचायत की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. पंचायत में पहुंचे समाज के जिम्मेदार लोगों ने कहा कि हरियाणा में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. दलितों को निशाना बनाया जा रहा है. इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है अगर वक्त रहते इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो दलित समाज आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगा.

गृह मंत्री ने लिया संज्ञान
प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में ऐसी वारदातें बरदाश्त नहीं की जाएंगी.

पुलिस ने क्या कहा ?
पुलिस का कहना है कि उन्होंने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इनके बीच पुरानी दुश्मनी को कोई मामला नहीं है. इसीलिए एससी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः विवेक सुहाग के साथ परिणय सूत्र में बंधी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट, आज दिल्ली में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

हरियाणा में हर साल बढ़े दलितों पर अत्याचार

  • NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में हर साल दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं
  • एक साल में हरियाणा में सबसे ज्यादा दलितों पर अपराध बढ़े
  • हरियाणा में एससी एट्रोसिटी में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई
  • हरियाणा में 2015 में दलित अत्याचार के 510 मामले दर्ज हुए
  • हरियाणा में 2016 में 639 दलित अत्याचार के मामले दर्ज हुए
  • हरियाणा में 2017 में दलित अत्याचार के 762 मामले दर्ज हुए

हरियाणा में दलितों की संख्या
हरियाणा में दलितों की संख्या अच्छी खासी है उसके बावजूद भी उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है. हरियाणा में लगभग 22 फीसदी दलित वोटर हैं. और 90 विधानसभा सीटों में से 17 विधानसभा सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं. बावजूद इसके दलितों की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. उनके खिलाफ लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं.

Last Updated : Dec 3, 2019, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details