हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: सीकरी इलाके में चोरों का आतंक, दो दुकानों को बनाया निशाना - फरीदाबाद सीकरी न्यूज

सीकरी इलाके में देर रात चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया. जिसमें से एक दुकान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. तो दूसरी दुकान पर चोरी की कोशिश नाकाम रही.

theft at shops in faridabad
सीकरी इलाके में चोरों का आतंक

By

Published : Dec 25, 2019, 1:54 PM IST

फरीदाबाद:जिले के सीकरी इलाके में देर रात चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया. जिसमें से एक दुकान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. तो दूसरी दुकान पर चोरी की कोशिश नाकाम रही. दुकान का ताला तोड़ते वक्त लोगों ने देख लिया और शोर दिया. जिसके बाद चोर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. लेकिन पहली दुकान में चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीकरी इलाके में चोरों का आतंक

आए दिन सामने आती हैं चोरी की घटनाएं
दुकानदारों ने आरोप लगाया कि यहां पर आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है. लेकिन पुलिस इस पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है. इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची तो लेकिन नीचे उतर कर किसी भी जवान ने मौके का मुआयना नहीं किया. केवल शिकायत चौकी में देने की बात कहकर वापस लौट गए.

जल्द ही चोर होंगे पुलिस गिरफ्त में
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस को सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंच गई थी और सीसीटीवी को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पानीपत में उपभोक्ता जागरुक मंच का आयोजन, इस तरह लोगों को बताए गए उनके अधिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details