हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बल्लभगढ़ में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के एसडीएम ने काटे चालान - Ballabhgarh market encroachment fine

बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने मार्केट में अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में अवैध कब्जे देखे गए तो और चालान भी काटे जाएंगे.

encroachment in ballabhgarh market
encroachment in ballabhgarh market

By

Published : Feb 7, 2020, 6:17 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ दुकानदारों को बार-बार समझाने के बाद भी दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके कारण बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को परेशानी होती है. इसी के चलते आज बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और दुकानदारों को समझाया साथ ही उन्होंने कई दुकानदारों के चालान भी काटे.

बल्लभगढ़ की मार्केट में दुकानदारों ने सड़क पर अपना सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है. दुकानदारों को पहले भी बैठक करके समझाया गया था. इससे पहले भी एसडीएम त्रिलोकचंद ने अभियान चलाकर दुकानदारों को जागरूक किया था लेकिन उसके बावजूद भी दुकानदार अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं.

बल्लभगढ़ में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के एसडीएम ने काटे चालान.

ये भी पढ़ें- CID पर आमने-सामने विज और सीएम,खुलकर बैटिंग कर रहे गृह मंत्री तो सवालों से कन्नी काट रहे सीएम

इसी के चलते आज उन्होंने खुद बाजार में पहुंचकर ना केवल दुकानदारों को अतिक्रमण न करने को लेकर चेताया बल्कि साथ ही उनको जागरूक भी किया. इसके अलावा जिन दुकानदारों ने ज्यादा अतिक्रमण किया हुआ था उनके चालान भी काटे गए.

एसडीएम तिलोकचंद ने बताया कि दुकानदारों को लगातार समझाया जा रहा है और जागरूक किया जा रहा है लेकिन अगर इसी तरह से दुकानदार अतिक्रमण करते रहे तो आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details