हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में हुआ राहगीरी का आयोजन, लोगों ने जमकर की मस्ती

नागरिकों में सामाजिक समरसता की भावना और तनाव मुक्त बनाने के लिए शहर में राहगीरी कार्यक्रम आयोजन किया गया.

फरीदाबाद में हुआ राहगीरी का आयोजन

By

Published : Mar 10, 2019, 3:17 PM IST

फरीदाबाद: नागरिकों में सामाजिक समरसता की भावना और तनाव मुक्त बनाने के लिए शहर में राहगीरी कार्यक्रम आयोजन किया गया. राहगीरी कार्यक्रम नें लोगों ने खेल, मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया.

राहगीरी कार्यक्रम की शुरुआत योगा से की गई इसके अलावा जुंबा डांस और हरियाणवी डांस पर शहर वासियों ने जमकर मस्ती की.
मंच पर मस्ती और ग्राउंड में अलग अलग तरीका से शहरवासी राहगीरी का आनंद उठाया. राहगीरी प्रोग्राम में नोडल ऑफिसर एसडीएम त्रिलोकचंद रहे उनके अलावा चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट मोना सिंह, एसीपी धारणा यादव, एसीपी महेंद्र वर्मा के अलावा शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

सेक्टर-12 के टाउन पार्क के ग्राउंड में राहगीरी का आयोजन किया गया. यहां महिलाओं के नींबू रेस कराई गई, वहीं कॉलेज के प्रोफेसर सुप्रिया ने देश भक्ति के अलावा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के विषय पर कविताएं प्रस्तुत कर शहरवासियों को महिलाओं का सम्मान करने के लिए जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details