हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर, 1500 से ज्यादा दुकानें तैयार - सूरजकुंड मेला तारीख 2020

फरीदाबाद में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को लेकर हरियाणा टूरिज्म विभाग के अधिकारियों ने मेला परिसर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया है.

surajkund mela faridabad 2020
surajkund mela faridabad 2020

By

Published : Jan 13, 2020, 9:17 AM IST

फरीदाबाद: सूरजकुंड परिसर में इस बार 32वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला लगाया जाएगा. ये मेला 1 फरवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक चलेगा. इस बार मेले में मेला पार्टनर उज्बेकिस्तान है और 40 से अधिक देशों के कलाकार हस्तशिल्प के इस मेले में भाग लेंगे.

मेला परिसर में मेले की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. दुकानें और हट्स तैयार किए जा रहे हैं. लगभग 1500 से ऊपर दुकानें इस बार तैयार की गई हैं. इसके साथ ही मेले में आने वाले लोगों के लिए सुविधाएं भी मेले में बढ़ाई गई हैं. लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है. 25 से 26 जनवरी तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.

फरीदाबाद में सूरजकुंड मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर, 1500 से ज्यादा दुकानें तैयार

हरियाणा टूरिज्म के अधिकारी राजेश जून ने बताया कि वह लगातार मेले को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं. चाहे उसमें लोगों के लिए मेले के अंदर सुविधाओं की बात हो या फिर लोगों के लिए यहां तक पहुंचने के लिए साधनों की बात हो. उन्होंने कहा कि इस बार के मेले में पिछली बार से भी ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:- जींद: स्वास्थ्य विभाग ने मारी झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर रेड, मामला किया दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details