नई दिल्ली/फरीदाबाद:दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सोमवार को दिन-दहाड़े एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. वहीं ये मामला अब पूरे देश में सुर्खियों में आ गया है.
कांग्रेस ने जहां हरियाणा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है, वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञाल ले लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है और डीजीपी हरियाणा को पत्र लिखा है.