हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय महिला आयोग ने छात्रा हत्या मामले का लिया संज्ञान, DGP को लिखा पत्र - फरीदाबाद छात्रा हत्या आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद में हुई छात्रा की हत्या का मामला पूरे देश में तूल पकड़ता जा रहा है. कई राजनीतिक और सामाजिक संगठन जहां विरोध में उतर आए हैं तो वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है.

राष्ट्रीय महिला आयोग
राष्ट्रीय महिला आयोग

By

Published : Oct 27, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 2:22 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सोमवार को दिन-दहाड़े एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. वहीं ये मामला अब पूरे देश में सुर्खियों में आ गया है.

कांग्रेस ने जहां हरियाणा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है, वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञाल ले लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है और डीजीपी हरियाणा को पत्र लिखा है.

गौरतलब है कि बीते दिन यानि सोमवार को छात्रा जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-छात्रा हत्या को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा

Last Updated : Oct 27, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details