हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में 10 सितंबर से दौड़ेगी मेट्रो, इन नियमों में किया गया बदलाव - फरीदाबाद मेट्रो अपडेट

फरीदाबाद में 10 सितंबर से मेट्रो की सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. जिसके लिए डीएमआरसी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बताया जा रहा है कि मेट्रो को दो शिफ्ट में चलाया जाएगा. पहली शिफ्ट 7:00 बजे से शुरू होकर 11:00 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी 4:00 बजे से शुरू होकर रात 8:00 बजे तक चलेगी.

Metro will start in Faridabad from September 10
फरीदाबाद में 10 सितंबर से दौड़ेगी मेट्रो, स्टेशन पर सभी तैयारियां पूरी

By

Published : Sep 6, 2020, 2:00 PM IST

फरीदाबाद: दिल्ली के बाद अब फरीदाबाद में भी 10 सितंबर से मेट्रो की सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. जिसके लिए डीएमआरसी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई हैं.

दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो की सेवाएं 7 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं. जिसके तीन दिन बाद 10 सितंबर से फरीदाबाद के लोग भी मेट्रो में सफर कर पाएंगे. कोरोना के चलते पिछले कई महीनों से मेट्रों की सेवाएं बंद पड़ी हुई थी.

फरीदाबाद में 10 सितंबर से दौड़ेगी मेट्रो, स्टेशन पर सभी तैयारियां पूरी

कोरोना काल के दौरान मेट्रो के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए डीएमआरसी की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां मेट्रो स्टेशन पर लगभग पूरी कर ली गई हैं. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई की व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. सभी मेट्रो स्टेशन पर साफ-सफाई कर दी गई है. इसके अलावा स्टेशन में अलग-अलग स्थानों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.

स्टेशन पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग

बताया जा रहा है कि मेट्रो स्टेशन में प्रवेश से पहले यात्रियों का टेंपरेचर चेक किया जाएगा और तापमान सामान्य होने के बाद ही यात्री को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश की इजाजत दी जाएगी. जिसके बाद मेट्रो स्टेशन परिसर के अंदर यात्री को सैनिटाइज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यात्री के साथ-साथ यात्री सामान को भी सैनिटाइज किया जाएगा.

हर स्टेशन पर 7-8 मिनट रुकेगी मेट्रो

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मेट्रो स्टेशन पर लाल लाइन बनाई गई है. ताकि यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी बनाई जा सके. इसके अलावा मेट्रो के अंदर भी सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए दो यात्रियों के बीच में एक सीट खाली छोड़ी जाएगी. साथ ही अब मेट्रो के एक डिब्बे में 50 से ज्यादा यात्री सफर नहीं कर सकेंगे. स्टेशन पर मेट्रो के रुकने के समय में भी बढ़ोतरी की गई है. अब मेट्रो स्टेशन पर 7-8 मिनट रुकेगी.

अभी दो शिफ्टों में चलेगी मेट्रो

बताया जा रहा है कि मेट्रो को दो शिफ्ट में चलाया जाएगा. पहली शिफ्ट 7:00 बजे से शुरू होकर 11:00 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी 4:00 बजे से शुरू होकर रात 8:00 बजे तक चलेगी. डीएमआरसी के एक कर्मचारी अनिल कुमार ने बताया की मेट्रो के अंदर सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए उचित व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 13 पायदान नीचे खिसका हरियाणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details