फरीदाबाद: प्रदेश की राजनीति में अस्तित्व को लेकर पार्टियों में सियासी जंग जारी है. जिसे देखते हुए हर पार्टी का प्रत्याशी कहीं चुनावी जन सभाएं कर रहा है, तो कहीं जीत की रणनीति तैयार कर रहा है.
EXCLUSIVE: ईटीवी भारत से अवतार भड़ाना ने बताई चुनाव जीतने की रणनीति - कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
जिले में कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें 9 विधानसभाओं से कांग्रेसी नेताओं ने हिस्सा लिया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
इसी कड़ी में जिले से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस बैठक में 9 विधानसभाओं से कांग्रेस के तमाम नेता शामिल हुए और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई.
शनिवार से शुरू होगा कैंपेन
वहीं ETV भारत की टीम से खास बातचीत करते हुए अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि बैठक में नेताओं ने उन्हें अपना समर्थन दिया है और 100% यूनिटी मिलने के बाद वो शनिवार से अपना चुनाव कैंपेन शुरू करने वाले हैं.