हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सड़क पर जा रही महिला को पकड़कर Kiss करने लगा, पहुंच गया जेल - फरीदाबाद में छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद के एनआईटी महिला थाने (Mahila Thana NIT Faridabad) की पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने राह जाते महिला के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा था. खास बात ये है कि महिला आोरपी को नहीं जानती थी. पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो में दिखे उसके हुलिए के आधार पर उस गिरफ्तार कर लिया.

molestation Accused arrested in Faridabad
molestation Accused arrested in Faridabad

By

Published : Jun 20, 2022, 3:30 PM IST

फरीदाबाद: महिला थाना एनआईटी फरीदाबाद ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (molestation Accused arrested in Faridabad) किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शीशपाल है जो फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला था है. आरोपी के खिलाफ महिला थाना एनआईटी में छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपी ने राह चलती एक महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी.

पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि रविवार सुबह वह गली से जा रही थी. उसी समय आरोपी उसी गली में सामने की तरफ से आ रहा था. आरोपी जब महिला के पास पहुंच गया तो वह महिला की तरफ आया और उसकी गर्दन को पकड़कर उसे चूमने की कोशिश करने लगा. महिला ने अपने बचाव के लिए आरोपी को धक्का दे दिया और महिला पुलिस थाना में जाकर उसकी शिकायत की. महिला को व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामले की जांच के लिए पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां पर युवक ढूंढने की कोशिश करने लगी. आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वहां पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज चेक की जिसमें आरोपी छेड़छाड़ करता दिखाई दिया. इसके पश्चात पुलिस टीम ने आरोपी के हुलिए से उसकी तलाश शुरू की. काफी समय की कड़ी मशक्कत के पश्चात पुलिस ने आरोपी को पर्वतीय कॉलोनी एरिया से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की आयु 43 वर्ष है. वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. आरोपी डबुआ पाली रोड पर स्थित किसी कंपनी में लोहा गलाने का काम करता है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details