फरीदाबाद:दूसरी बार सांसद बने कृष्ण पाल गुर्जर का मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो गये हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुर्जर को मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा. गुर्जर के मंत्री बनने की खबर से भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. गुर्जर ने केंद्र सरकार में दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जाते वक्त बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता रेनू भाटिया और स्थानीय लोगों ने दिल से अपनी खुशी का इजहार किया है.
रिकॉर्ड मतों से जीते कृष्ण पाल गुर्जर
कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव जीता है. साल 2014 में उन्होंने जहां चार लाख 66 हजार मतों से चुनाव जीता था. वहीं 2019 के चुनाव में अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्होंने छह लाख 39 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत हासिल की है. गुर्जर ने अपने दोनों चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना को बुरी तरह से हराया है.
फरीदाबाद में खुशी का माहौल
गुर्जर की इस जीत को देखते हुए पूरे देश में वो तीसरे नंबर पर रहे हैं. उनकी दूसरी रिकॉर्ड जीत को देखते हुए केंद्र सरकार में उनका मंत्री बनना तय माना जा रहा था. भाजपा अध्यक्ष से न्योता मिलने की खबर के बाद फरीदाबाद में खुशी का माहौल है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जाते वक्त बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता रेनू भाटिया और स्थानीय लोगों ने दिल से अपनी खुशी का इजहार किया है.