फरीदाबाद: खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल नीति का दावा करने वाली हरियाणा सरकार में रेसलिंग के खिलाड़ियों का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है. इसी की एक बानगी फरीदाबाद के सेक्टर-12 खेल परिसर में देखने को मिली. जिला खेल अधिकारी मैरी मसी ने रेसलिंग के खिलाड़ियों को कमरे से बाहर निकालकर उनके कमरे में कबाड़ भर दिया और फिर कमरे में ताला लगवा दिया.
गुस्साए खिलाड़ियों ने किया हंगामा
जिसके बाद गुस्साए खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों ने खेल परिसर में जमकर हंगामा किया. खिलाड़ियों की मानें तो वह पिछले कई सालों से खेल परिसर में रेसलिंग कर रहे हैं और राज्य के लिए भी कई बार खेल चुके हैं.