हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में 120 देसी शराब की बोतल के साथ तस्कर गिरफ्तार - etv bharat haryana

हरियाणा के जिला फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने एक अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया (liquor smuggler arrested in Faridabad) है. पुलिस ने तस्कर को सेक्टर 58 के एरिया से 120 देसी शराब की बोतल के साथ काबू किया है.

Illegal liquor smuggler arrested in Faridabad
फरीदाबाद में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2022, 5:36 PM IST

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम ने एक अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया (liquor smuggler arrested in Faridabad) है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश फरीदाबाद के गांव नंगला का रहने वाला है.

आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 के एरिया से 120 देसी शराब की बोतल के साथ काबू किया है. आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया (illegal liquor smuggling in Faridabad) है. आरोपी से वारदात में प्रयोग किए जाने वाली वेन्यू गाड़ी बरामद की है.

पुलिस द्वारा मामले में की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अधिक मात्रा में शराब खरीद कर फुटकर में अधिक पैसे में बेच कर मुनाफा कमाने का काम करता है. आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया है. आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. बता दें, क्राइम ब्रांच फरीदाबाद (Crime Branch Faridabad)

ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: फरीदाबाद में अपहरण और मारपीट गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details