फरीदाबाद: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की आत्मा की शांति के लिए फरीदाबाद के श्री सिद्वपीठ हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ किया गया.
इस दौरान लोगों ने भगवान से कामना की कि शहीदों को अपने चरणों में जगह दें और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना को साहस और वीरता प्रदान करें ताकि फिर कभी ऐसा कायराना हमला कोई आंतकवादी न कर पाए.
फरीदाबाद: शहीदों की आत्मा की शांति के लिए किया गया हवन यज्ञ - फरीदाबाद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की आत्मा की शांति के लिए फरीदाबाद के श्री सिद्वपीठ हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ किया गया.
वहीं महंत लक्ष्मीनारायाण ने बताया कि उन्हें बेहद ही दुख हुआ जब ये खबर उन्होंने सुनी, उनके परिवार से लोग दूर हो गए, जिनके लिए उन्होंने हवन यज्ञ किया है. महंत का दुख उनकी आंखों में भी झलक उठा और गला बोलते-बोलते रूंध गया. महंत ने आक्रेाशित होकर कहा कि उन्होंने ईश्वर से कामना की है कि देश के जवानों को साहस और पराक्रम दे ताकि वे शहीदों की शाहदत का बदला ले सकें.
आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए फिदायीन हमलें में 40 जवान शहीद हो गए. हमले के खिलाफ देश गुस्से की आग में धधक रहा है. देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. लोग नम आंखों से शहीदों को विदाई दे रहे हैं.